SECR महाकुंभ के लिए चलाएगी विशेष ट्रेन, 18 से 23 फ़रवरी के बीच गोंदिया से चलेंगी स्पेशल एक्सप्रेस

गोंदिया: तीर्थराज प्रयाग में शुरू महाकुंभ में रोजाना करोडो की संख्या में लोग स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ को लेकर लोगों में किस तरह का उत्साह है इसी से समझा जा सकता है कि, उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक सड़क हो या रेल मार्ग लोगों की भीड़ दिखाई दे रही। शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहां ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोंदिया रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 18 से 23 फ़रवरी के बीच चलाई जाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 08867 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को गोंदिया से चलाई गई है। महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में व्यस्ततम समय के दौरान रेल यात्रियों को अधिकतम निश्चित बर्थ/सीट की सुविधा प्रदान करना।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में 08868 टूंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी 19 फरवरी को टूंडला से चलाई जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटपारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फतेहविंदपुर में रुकेगी। यह ट्रेन गोंदिया से सुबह 8:20 बजे रवाना होगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए अगले दिन सुबह 9:30 बजे टूंडला पहुंचेगी।
इसी दिशा में यह ट्रेन टूंडला से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए दोपहर 15:20 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 08863 इतवारी-टूंडला 20 फरवरी को तथा ट्रेन संख्या टूंडला-इतवारी 21 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन भंडारा रोड, तुमसर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
23 फरवरी को ट्रेन संख्या 08868 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गोंदिया से चलाई जा रही है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 08870 टूंडला गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 फरवरी को टूंडला से किया जाएगा, ऐसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक ने बताया।

admin
News Admin