नवेगांव बांध जंगल के कवठा में कुएं में गिरे तेंदुए को मिला जीवनदान

गोंदिया: गोंदिया जिले में नवेगांव बांध वन परिक्षेत्र अंतर्गत कवठा के पास खेत में बने कुएं में एक तेंदुआ गिर गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला।
गोंदिया जिले के नवेगांव बांध वन क्षेत्र के अंतर्गत सहवन क्षेत्र कवठा में खेत में एक बड़ा कुंआ बना हुआ है। जंगल से होते हुए आया एक तेंदुआ इसी कुंए में गिर गया। जिसके बाद खेत में काम कर रहे कृषि मजदूरों को कुंए के अनादर से कुछ आहत आई , जब जाकर देखा गया तो उसमें एक तेंदुआ नगर आया।
तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किया, बाद में तेंदुए को सकुशल बाहर निकाला गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। तेंदुए की उम्र करीब 1 साल बताई जा रही है.

admin
News Admin