Gondia: करंट लगने से दो की मौत, गोंदिया जिले के कटंगी की घटना

गोंदिया: आज सुबह गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील के कटंगी में करंट लगने से दो लोगों की मौत की मौत हो गई. मृतकों की पहचान घनश्याम वलथरे और संपत वलथरे के रूप में हुई है।
जानकारी है कि वह गोरेगांव तहसील के कटंगी गांव के बाहर किसी तकनीकी समस्या के कारण बिजली की डीपी की मरम्मत करने गए तो करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

admin
News Admin