21 लाख लूट मामले का पर्दाफाश: टिप देकर की गई लूट, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: काटोल के येनवा गांव में कपास व्यापारी के मैनेजर और ट्रक ड्राइवर से लूटपाट के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, टिप देकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरखेड तहसील के टोलीपार गांव निवासी व्यापारी शुभम बेलखेडे यह महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कपास की खरीद बिक्री का काम करते हैं। इन्होंने अपने इस काम के लिए मैनेजर, ट्रक चालक क्लीनर और कुछ गांव के युवकों को काम पर रखा था। अक्सर कपास खरीदी करते समय उनका मैनेजर बड़ी संख्या में मोटी रकम एक जगह से दूसरी जगह में लाने ले जाने की बात का पता उनके सभी कर्मचारियों को था।
29 मार्च 2023 को गडचिरोली के सिरोंचा गांव से कपास खरीदी करने के लिए उनका मैनेजर दशरथ कलंबे 21 लाख रुपए लेकर टोलीपार गांव से दो आईसर ट्रक लेकर रवाना हुए थे। उसी दिन रात करीब 9:45 बजे के दरमियान काटोल परिसर के येनवा शिवार में उनके ट्रक को तीन अज्ञात आरोपियों ने जबरदस्ती रुकवाया मैनेजर और ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर उनके पास के 21 लाख रूपयों की बैग को छीन कर फरार हो गए थे।
इस घटना की शिकायत का काटोल पुलिस से की गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जबरी चोरी का मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक विशाल आनंद ने काटोल पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा की अलग अलग टीम बनाकर इस मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस को किसी अंदर के व्यक्ति द्वारा ही टिप देकर इस पूरी घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका थी और बात सही भी साबित हुई।
पुलिस को जांच के दौरान ही पता चला कि कपास का ट्रक लेकर निकला एक ड्राइवर घटना के पिछले दिन मोटरसाइकिल से काटोल परिसर में ही घूम रहा था। इसी सूचना पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर जब बारीकी से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की कबूली दी। दरअसल इससे पहले आरोपी रवि धुर्वे ट्रक लेकर कपास खरीदी के लिए व्यापारी के यहां गया था और यह ट्रक किराए पर बुलाया गया था लिहाजा उसे व्यापारी द्वारा बड़ी मात्रा में पैसे भेजे जाने के बारे में पता था।
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों रवि गणपत धुर्वे (35) पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश निवासी, सोनू उर्फ सुनील रामचरण तेजी (33) पांढुर्ना निवासी, निखिल मधुकर उईके (24) संत रविदास वार्ड ,पेवठा चौक पांढुर्णा निवासी, हिमांशु उर्फ मच्छी रामचंद्र बोंद्रे (24) पांढुर्ना, और अमन रामदास धुर्वे 27 शास्त्री वार्ड, कबाड़ी मोहल्ला पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा ,मध्य प्रदेश निवासी को हिरासत में लिया है।
आरोपियों की निशानी पर इस वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 एमएस 9750 सहित चार पहिया स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्रमांक MH31CS6776 को भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि येनवा गांव में रवि गणपत धुर्वे ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रास्ते में ट्रक को जबरदस्ती रुकवा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 21 मार्च को ही रवि धुर्वे को टिप मिली थी की टोली और गांव से गडचिरोली में कपास खरीदी करने के लिए मैनेजर दशरथ कलंबे और ड्राइवर महेश जाने वाले हैं।
और इस टिप के बाद ही रवि ने अपने अन्य साथियों चरण सिंह गब्बू सिंह भादा (24) करण सिंह जंग सिंह भादा (24), बल्लू सिंह भादा सभी कबाड़ी मोहल्ला पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश निवासियों को घटनास्थल पर बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह तीनों ही आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज होने की जानकारी है।
इस घटना के बाद से यह तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों ने 29 मार्च 2023 को रात के समय येनवा शिवार में बेलखेड़े के आईसर ट्रक को जबरदस्ती रुकवा कर उसमें से 21 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में आरोपियों के पास से ₹156000 की स्विफ्ट कार मोटरसाइकिल सहित चार मोबाइल फोन समेत करीब ₹756500 का माल पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए काटोल पुलिस के हवाले किया गया है।

admin
News Admin