Tekdi Flyover: टेकड़ी फ्लाईओवर तोड़ते हुए 20 दिन पुरे, लेकिन केवल 70 प्रतिशत टूटा
नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) के पश्चिम द्वार के सामने बने टेकड़ी फ्लाईओवर (Tekdi Flyover) को तोड़ने का काम लगातर जारी है। मेसर्स मते ने लगभग 70 प्रतिशत फ्लाईओवर को तोड़ दिया है। वहीं बचे 30 प्रतिशत को तोड़ने का काम तेज गति से जारी है। हालांकि, ठेकेदार कंपनी ने 15 दिनों के अंदर इसे तोड़ने की बात कही थी, लेकिन 20 दिन पुरे होने के बाद भी अभी फ्लाईओवर टूट नहीं पाया है।
ज्ञात हो कि, 2008 में 16 करोड़ की लागत से 10 मीटर चौड़े फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। लेकिन ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लाईओवर को तोड़ कर उसकी जगह छह लेन की सड़क बनाने का निर्णय लिया। इसी के मद्देनजर फ्लाईओवर को तोड़ने का काम जारी है। तोड़ने वाली कंपनी ने 15 दिनों के अंदर फ्लाईओवर को तोड़ने का काम पूरा करने की बात कही है।
फ्लाईओवर तोड़ने में एक हफ्ता और लगेगा
कॉन्ट्रैक्ट लेते समय तोड़ने वाली कंपनी ने 15 दिनों के अंदर फ्लाईओवर को जमीदोज करने की बात कही थी। लेकिन 20 दिन पुरे होने के बाद अभी तक फ्लाईओवर केवल 70 प्रतिशत ही टूट पाया है। मानस चौक से शुरू हुआ काम अभी रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचा है। पोकलैंड के माध्यम से ऊपर सड़क को तोड़ दिया गया है, लेकिन निचे पिलर और बीम को तोड़ने का काम बचा हुआ है। वहीं बचे हुए काम को पूरा करने में लगभग एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगने की बात कही जा रही है।
गौशाल में दान होगा होगा वेस्ट
एक तरफ जहां बड़ी-बड़ी मशीनों से फ्लाईओवर तोड़ने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ निकले मलबे को भी उठाने का काम जारी है। ठेकेदार कंपनी ने फ्लाईओवर को तोड़ते समय निकलने वाले मलबे को वर्धा रोड धंतोली में स्थित गौशाला को दान करने का फैसला किया है। वहीं इस दौरान निकलने वाले लोहे को कंपनी द्वारा बेंचा जाएगा। जिससे जो पैसे आएंगे वह कंपनी रखेगी। मनपा ने तीन करोड़ में फ्लाईओवर तोड़ने का ठेका दिया है।
देखें वीडियो:
admin
News Admin