AIIMS नागपुर ने नया कीर्तिमान किया स्थापित, बेंटल हार्ट की सफल सर्जरी
नागपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था नागपुर ने शीलयचिकित्स क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। एम्स नागपुर ने डॉक्टरों ने सर्जरी के क्षेत्र में सबसे जटिल माने जाने वाली ओपन बेंटल हार्ट सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दान दिया। यह पहला मौका है जब एम्स में इतनी जटिल ऑपरेशन किया गया है।
admin
News Admin