Nagpur: डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में हुआ ‘Baby Care Room’ का शुभारंभ
नागपुर: शहर के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में आगमन और घरेलू सुरक्षा होल्ड एरिया में बेबी केयर रूम की सुविधा शुरू की गई है. केंद्र के शुरू होने से माता और शिशु को भरपूर सुविधाएं मिलेंगे.
मिहान इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने इस शिशु देखभाल केंद्र का शुभारंभ किया.
पांडे ने इस अवसर पर कहा कि इस सुविधा की एयरपोर्ट पर आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि मातृत्व की यात्रा को हर कदम पर समर्थन दिया जाना चाहिए और नए शिशु देखभाल कक्षों का जुड़ना इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है. शिशु देखभाल कक्ष नए अंदाज में खुला है और उपयोग के लिए उपलब्ध है.
admin
News Admin