शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा आक्रामक, आयुक्त राधाकृष्ण बी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

नागपुर: उपराजधानी में पिछले एक साल से प्रशासक राज जारी है। लेकिन इसके बावजूद नागरिकों रोजाना कई समस्यों से दोचार होरहे हैं। पानी, बिजली और सड़क जैसे मुलभुत जरूरतों को लेकर उन्हें जूझना पड़ता है। शिकायत करने के बावजूद उसका निराकरण नहीं होरहा। इसी को देखते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरसेवकों का दल मनपा मुख्यालय पंहुचा और आयुक्त राधाकृष्ण बी से मुलाकात की।
पूर्व सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे की अगुवाई में भाजपा के सभी पूर्व नगरसेवकों ने आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान सभी प्रशासन के राज में नागरिकों को होने वाली दिक्कतें और समस्याएं बताई और यह भी बताया कि पूर्व में इन समस्याओं को लेकर किस तरह से नियोजन किया जाता था। आयुक्त ने शिकायतों को सुना और समाधान निकालने का वादा भी किया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, "शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। चूँकि मौजूदा समय में नागपुर में नगरसेवकों की व्यवस्था नहीं है इसलिए अधिकारी मनमानी रवैया अख्तियार किये हुए है। अधिकारियों का ध्यान सिर्फ ऑनलाइन शिकायतों तक ही सिमट कर रह गया है, वहीं जो नागरिक पूर्व पार्षदों के पास जाकर शिकायत कर रहे हैं उनपर कोई ध्यान नहीं है।"
इस बैठक में पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, संदीप जोशी, पिंटू झलके, निशांत गांधी, वीरेंद्र कुकरेजा, पल्लवी शामकुले, वंदना भगत, दिव्या धुरडे, विशाखा मोहोड़, वैशाली कडु, संदीप गवाई, स्नेहल सतीश बोहरे सहित कई नगरसेवक शामिल रहे।

admin
News Admin