नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
नागपुर: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नागपुर के दो दिवसीय दौरे (Nagpur Visit) पर पहुंच गए हैं। बुधवार को निजी फ्लाइट से मुख्यमंत्री पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पहले से मौजूद शिवसैनिकों (Shivsena Worker) ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री गुरुवार को नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले हैं। इसको लेकर वह नागपुर पहुंचे हैं।
रात क़रीब 7.30 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नागपुर आवागमन हुआ। एयरपोर्ट परिसर में ही कई विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई। जिसके बाद रात 8.30 बजे मुख्यमंत्री विमानतल से बाहर निकले मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ढोल-ताशों के साथ सीएम का स्वागत किया।
ज्ञात हो कि, पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लगातार मुख्यमंत्री बदलने की बात कह रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के मुख्यमंत्री को लेकर दिए के बाद से चर्चाओं का दौर और तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी नेताओं ने राज्य में पवार के भावी मुख्यमंत्री होने के पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फडणवीस समर्थको ने भी उन्हें मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए।
मौजूदा विवाद के कारण शिंदे नाराज!
मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं और अजित सहित एनसीपी का भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर एकनाथ शिंदे नाराज बताये की बात कही जारही है। इसी को लेकर पीछे तीन दिनों से शिंदे सभी के संपर्क से बाहर हैं। हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नागपुर दौरे को लेकर आज वह उपराजधानी पहुंचे हैं।
admin
News Admin