धीरेंद्र महाराज पर परमेश्वर का आशीर्वाद,आरोप करने वालों की औकात नहीं-मोहन मते

नागपुर: कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के बीच आव्हान का विवाद बढ़ता जा रहा है.रामकथा के दौरान रेशमबाग मैदान में आयोजित रामकथा के दौरान आयोजित किये गए दिव्य दरबार को लेकर समिति ने आपत्ति जताई है और पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए चमत्कार को सिद्ध किये जाने का आव्हान किया है.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा की आयोजन समिति से जुड़े और दक्षिण नागपुर से विधायक मोहन मते ने भी अपनी बात कही है.मते ने समिति और श्याम मानव को आव्हान किया है की अगर हिम्मत हो तो वो अन्य धर्मों का भंडाफोड़ करे.सिर्फ हिंदू धर्म,सनातन धर्म और साधु-संतों को बदनाम करने का श्याम मानव एजेंडा चला रहे है.इनकी वजह से कुत्ते भी नहीं भागते आप लोगों की औकात सब को मालूम है.धीरेंद्र महाराज पर परमेश्वर का आशीर्वाद है.सिर्फ प्रसिद्धि हासिल करने के लिए श्याम मानव इस तरह कर रहे है.

admin
News Admin