26 years of UCN News: केक काटकर मनाई वर्षगांठ, नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लिया संकल्प

दर्शकों आप के पसंदीद न्यूज़ चैनल यूसीएन न्यूज़ ने 26 साल का सफ़र तक कर लिया है। सोमवार को यूनिवर्सल केबल नेटवर्क प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के न्यूज़ चैनल की वर्षगांठ मनाई गयी। कंपनी के तीनों निदेशक ने केक काटकर यह वर्षगांठ मनाई। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और संस्थान को नई ऊंचाइयों पर लेने जाने का संकल्प लिया।
विदर्भ के ही साथ पडोसी राज्यों के कई इलाकों में यूसीएन के माध्यम से दर्शकों को बीते तीन दशक से केबल टीवी, मनोरंजन, इंटरनेट सेवा के साथ विजुअल न्यूज़ की सर्विस दी जा रही है। वर्षगांठ का पड़ाव हमें हमारे दर्शकों और ग्राहकों के लिए अधिक प्रतिबद्ध होने के लिए प्रेरित करता है।
1997 में शुरू हुआ था यूसीएन न्यूस का सफर
केबल टीवी सर्विस देने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल यूनिवर्सल केबल नेटवर्क ने अपने दर्शकों को टेलीविजन के माध्यम से न्यूज़ के प्रसारण की सेवा 1 मई 1997 से शुरू की थी। सोमवार को यह सेवा दिए जाने के सिलसिले ने 26 साल पुरे कर लिए। तीन दशक पहले यूनिवर्सल केबल नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों अजय खामनकर,आशुतोष काणे और जगदीश पलिया ने नागपुर के आम लोगों को केबल टीवी के माध्यम से मनोरंजन उपलब्ध कराये जाने की पहल शुरू की थी।
समय बीतता गया और नागपुर से शुरू हुआ कारवां अपनाया दायरा बढ़ता गया। जो आज सिर्फ विदर्भ ही नहीं राज्य के कई हिस्सों के साथ पडोसी राज्य में भी फैला हुआ है। इसी बीच कंपनी के निदेशकों ने केबल टीवी के माध्यम से विजुअल न्यूज़ के प्रसारण की पहल शुरू की। ये वो दौरा था जब देश में ही न्यूज़ चैनलों का कोई अस्तित्व नहीं था।
खबरों की भेड़चाल में सिर्फ मुद्दों और निष्पक्षता को तरजीह
देश में विजुअल माध्यम की पत्रकारिता जिस तेजी से उभरी और उसने जिस तरह से अपनी करवट बदली। इसका परिचय दर्शको को बखूबी है लेकिन खबरों की भेड़चाल के बीच यूसीएन न्यूज़ ने सिर्फ मुद्दों और निष्पक्षता को ही तरजीह दी। समय के साथ हम भी लगातार बदलते रहे। मौजूदा दौर डिजिटल पत्रकारिता का है। यूसीएन न्यूज़ उसमे भी अपनी प्रभावी मौजूदगी रखता है।
यूसीएन का सफर चलता ही रहेगा
यूसीएन केबल नेटवर्क या यूसीएन न्यूज़ के इस मुकाम तक पहुंचाने में कई लोगों का योगदान रहा है। दर्शकों का प्यार तो अहम है की लेकिन इसके साथ यूसीएन से जुड़े केबल ऑपरेटर एक अहम कड़ी है। यात्रा एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। किसी भी यात्रा के 25 वर्ष का पड़ाव छोटा नहीं है। यूसीएन केबल नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की यात्रा का असल मकसद दर्शकों की सेवा,मनोरंजन और सूचना प्रदान करना है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा।

admin
News Admin