संतरानगरी में दिवाली जैसा माहौल, घरों से लेकर सड़को तक जोरदार सजावट
नागपुर: देशवासियों की सदियों पुराना इंतजार समाप्त होने वाला है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम (Shri Ram) की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश सहित संतरानगरी में उत्साह का माहौल है। घरो से लेकर सड़कों को लाइटों से सजा दिया गया है। दीपावली के समय जैसे घरो और मोहल्लों को सजाया जाता है ठीक उसी प्रकार शहर क सजाया गया है। लाइटों की सजावट से शहर बेहद अद्भुत दिखाई देरहा है।
लाइटों और श्री राम के पोस्टरों को सजी सड़कें
प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाइटिंग की गई है। लक्ष्मी नगर, महल, नंदनवन, मनीषनगर सहित शहर के अधिकांश हिस्सों में लाइटिंग की गई है। वहीं सभी प्रमुख चौहरों पर स्टेज बनाया गया है और अयोध्या में बने राम मंदिर की कटआउट लगाई है। इसी के साथ सभी छोटे और बड़े मंदिरो को भी सजाया गया है।
लाइटों की रौशनी से नहाये मंदिर
पोधेश्वर राम मंदिर का है। पुरे मंदिर परिसर में दिवाली जैसी रौनक देखने को मिल रही है। मंदिर को भव्य रूप दिया गया है जबकि आकर्षक रोशनी से मंदिर परिसर जगमग हो उठा है। पोधेश्वर राम मंदिर के साथ ही शहर के अन्य मंदिरों में भी कमोबेश इसी तरह की रौनक देखने को मिल रही है।
सोमवार को मंदिर में लगेगी भक्तो की भीड़
सोमवार सुबह से ही मंदिरो में भक्तो की भारी भीड़ जमा होगी इसको लेकर मंदिर में खासी व्यवस्थाए की गयी है। इस दिन यहां श्री सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा और श्रीरामरक्षास्तोत्र पठन होगा। इसके साथ ही भगवान राम की महाआरती भी की जाएगी।
admin
News Admin