"ड्राइवर आतंकवादी नहीं, हम सांप और मेंढक के बच्चों को बचाते हैं", आंदोलनकारी ट्रक ड्राइवर का वीडियो वायरल
नागपुर: केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों का आंदोलन जारी है। सोमवार को शूरु हुआ आंदोलन मंगलवार को जारी रहा। आंदोलन में शामिल ड्राइवरों ने केंद्र सरकार से कानून को वापास लेने की मांग की है। इसी के साथ यह भी कहा कि, ड्राईवर आतंकवादी नही है, जिसे जेल में डाल जा रहा है। हम ड्राइवर हैं।
admin
News Admin