Fadnavis Viral Video: वायरल वीडियो में दिखने वाले शख्श आया सामने, बताई असली सच्चाई
नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में आई बाढ़ के दूसरे दिन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनका एक विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह एक शख्श का हाथ खींचते हुए दिखाई दिए। वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उनपर हमला बोलना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्श सामने आया है। व्यक्ति का नाम विनोद चौधरी है। यूसीएन न्यूज़ संवाददाता दिव्येश द्विवेदी से बात करते हुए चौधरी ने वायरल वीडियो की असली सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि, जैसा दिखाने की कोशिश की जा रही है ऐसा कुछ नहीं है। फडणवीस ने उन्हें गुस्से से अपनी तरफ नहीं खींचा था।"
चौधरी ने कहा, "उपमुख्यमंत्री नुकसान का जायजा लेने आये थे हमारा केवल उतना उद्देश्य था की वह स्वयं घरों में जाये और नुकसान को देखें। तय कार्यक्रम होने के कारण उपमुख्यमंत्री ने पहले दूसरी बस्ती का दौरा करने फिर यहाँ आने की बात कही। लेकिन मोहल्ले की महिलाओं और मैंने उनकी गाड़ी रोकी और तुरंत घरों का जायजा लेने की बात कही। जिसपर वह बाहर निकले और महिलाओं की बात सुनी।"
उन्होंने आगे कहा, "उसी दौरान मैंने भी उनसे मेरे घर में हुए नुकसान का जायजा लेने की मांग की। जिस समय यह वाक्य हुआ उस समय उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घेरा हुआ था, जिसके कारण उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और अपनी ओर खिंचा। इसके बाद मराठी में कहा कि, चल भाई पहले तुम्हारे घर चलता हूँ।"
चौधरी ने कहा, "वीडियो में जिस तरह से दिखाया गया वह हुआ ही नहीं। इस वाक्य होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर उपमुख्यमंत्री फडणवीस को ट्रोल किया जाने लगा। मुझे खुद इसकी जानकारी नहीं थी, शाम में मेरे परिचितों में मुझे वीडियो के बारे में बताया, तब मुझे इसकी जानकारी मिली। वहीं जब हमने वीडियो देखा तो हमें थोड़ा धक्का लगा। कारण जो हुआ ही नहीं उस तरह वीडियो में दिखाया गया।"
मदद का दिया भरोसा
चौधरी ने आगे कहा, "जिस समय यह सब हुआ उस समय कैमरा में वह वाक्य रिकॉर्ड होगया, लेकिन उस समय उपमुख्यमंत्री ने मुझे क्या कहा वह सुनाई नहीं दिया। उन्होंने मेरे घर चलकर नुकसान को देखने की बात कही। इसके बाद वह मेरे और अन्य लोगो के घरो में गए। नुकसान को देखा और सरकार की तरफ से जितना हो सकता है उतना मदद करने का भरोसा दिया।"
admin
News Admin