"हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की", कृष्ण जन्माष्टिमि के पूर्व संध्या पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

नागपुर: अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं। हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं॥ सोमवार को द्वारकाधीश नन्द के लाल श्री कृष्ण 5261 वर्ष के हो जायेंगे। उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उपराजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर के गौरक्षण केंद्र द्वारा यह यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हिन्दू देवी देवीदेवताओं की झाकियों ने नागरिकों का मन मोह लिया। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा जन और लोग मौजूद रहे। इस दौरान पूरा परिसर हर हर महादेव,जय श्री राम और जय श्री कृष्ण के जयघोष से गूंज उठा।
ज्ञात हो कि, कृष्ण जन्मष्टिमि के मौके पर हर साल गौरक्षण केंद्र द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी के तहत इस वर्ष भी यह यात्रा निकाली गई।जन्मष्टिमि के मौके पर शहर के अंदर निकलने वाली यह सबसे बड़ी यात्रा है। लोकमत चौक के समीप स्थित गौरक्षण केंद्र से यह यात्रा निकली और शहर के कई हिस्सों में भ्रमड़ करते हुए वापस गौरक्षण केंद्र पर आकर समाप्त हुई।
यात्रा को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह रहा। सब का मंगल करने वाले मंगलमूर्ति की झांकी से यात्रा की शुरुआत हुई। वहीं शिवमुद्रा ढोल पथक की उपस्थिति ने इसे और मनमोहक कर दिया। युवा ढोल की थाक पर नाचते हुए दिखाई दिए। वहीं इसके बाद वनवासी के भेषभूषा में मौजूदा कलाकारो ने भारत की संस्कृति और नृत्य को पेश किया। इसके पीछे पारंपरिक भेषभूषा में कन्याएं कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई।
यात्रा में शामिल माँ काली और बजरंग बलि के रूप में मौजूदा कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान युवा, युवती सहित तमाम मौजूदा लोग भक्ति गीतों और भजन में नाचते और झूमते हुए दिखाई दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात रहे, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।

admin
News Admin