'असली फडतूस कौन सभी को पता'; उद्धव पर भड़के फडणवीस, कहा- घर पर बैठने वाले हमें राजनीति न सिखाए

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, "वह निराश हो चुके हैं। हम संयम से चलने वाले लोग हैं। पर इसका मतलब यह नहीं की हमें बोलना नहीं आता। जिस दिन बोलना शुरू किया, उस दिन से छुपाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए वह संयम के साथ बोले।" फडणवीस मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।
ज्ञात हो कि, सभाजीनगर में महाविकास अघाड़ी की संयुक्त सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें एमवीए के तीनों दलों के नेता शामिल हुए। इस दौरान बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर जोरदार हमला बोला था। यही नहीं उद्धव ने इस दौरान जहां फडणवीस से गृहमंत्री पद से इस्तीफा माँगा साथ ही उनके खिलाफ कई विवादित टिप्पणी भी की।
घर पर बैठने वाले हमें राजनीति न सिखाए
फडणवीस ने कहा, "उनकी ढाई साल की सत्ता को देखने के बाद असली फडतूस कौन है ये पुरे महाराष्ट्र को पता है। मेरा सवाल है कि, दो दो मंत्री जेल में चले गए, वह उनका इस्तीफा तक नहीं ले सके। यही नहीं वह उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर बैठे रहे उन्हें इस पर बोलने का अधिकार क्या है? जो वझे के पीछे बैठते हैं, जिनके राज में पुलिस वसूली करती है उन्हें बोलने का हक़ क्या है?" उन्होंने आगे कहा, "घर में बैठकर काम करने वाला हमें राजनीति न सिखाये। हमारा मुँह न खुलवाएं। नहीं तो अगर हमने बोलना शुरू किया तो मुँह छिपाना मुश्किल हो जाएगा।"
मैं उनसे निचले स्तर की कर सकता हूँ बात
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “वह जो उनका निराशा है। उसपर जवाब देना का कोई कारण नहीं है। उनको पहले यह जवाब देना चाहिए कि, मोदी की तस्वीर लगाकर जीत कर आते हैं। उसके बाद कुर्सी के लिए विरोधियों के साथ जाकर बैठ जाते हो, फिर सबसे बड़ा फडतुस कौन ये राज्य की जनता को पता है।” फडणवीस ने कहा, “मैं उनसे भी निचले स्तर की बात बोल सकता हूँ। मै नागपुर का हूँ, लेकिन मैं कहूंगा नहीं। कारण मेरे बोलने की आदत नहीं। मैं बस इतना कहना चाहता हूँ उन्हें जनता सबक सिखाएगी।”

admin
News Admin