मनपा के सभी जोन के सहायक आयुक्तों को जनता से मिलना अनिवार्य, समीक्षा बैठक में आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने दिया निर्देश

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) के सभी प्रमुख अधिकारियों के ही साथ सभी जोन के सहायक आयुक्तों को जनता से मिलना अनिवार्य रहेगा, सरकार के शुरुआती 100 दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार और प्रशासन के लिए कुछ जिम्मेदारियां तय की गयी है. जिसका क्रियान्वयन हो रहा है. बुधवार को मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी (Dr. Abhijit Choudhary) की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अधिकारियों को जनता से बाध्य तरीके से मिलने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में मनपा आयुक्त ने सभी जोन अधिकारियो को निर्देशित किया की वो सोमवार और शुक्रवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक मिलेंगे,आयुक्त के इस निर्देश को लेकर अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर ने बताया की मुख्यालय में बैठने वाले प्रमुख अधिकारियो के ही साथ सभी जोन अधिकारी जो दिन और समय निश्चित है उसमे जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को जानेगे।
इसी बैठक में आयुक्त ने सीएम के सात सूत्री कार्यक्रम का कड़ाई से पालन किया जाने का भी निर्देश दिया। सीएम के निर्देश पर जनता को सुविधा मिले इसे लेकर मनपा प्रशासन ने कई तरह के कार्यक्रम तय किये है जिसकी जानकारी अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर दी। मनपा प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर मनपा जनता को सहूलियतें दिए जाने को लेकर जो भी कार्यक्रम शुरू किये जा रहे है वो अब आगे भी जारी रहेंगे।

admin
News Admin