दिन भर रही धूप, दोपहर होते ही जमकर बरसे बादल; फसलों को भारी नुकसान

नागपुर: नागपुर में धूप-छांव और बारिश का मौसम गुरुवार से बन रहा है। शुक्रवार को दिन में तेज धूप के बाद दोपहर में अचानक छमा छम बारिश होने लगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग ने रविवार तक इसी तरह का मौसम रहने का अलर्ट जारी किया है। केवल नागपुर ही नहीं विदर्भ के तमाम जिलों में जोरदार बारिश और ओले गिरे। इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ बकरियों की मौत
बुलढाणा जिले के खामगांव तहसील में आज दोपहर बिजली गिरने के साथ ही बेमौसम बारिश हुई। इस बार खामगांव तालुका के पलाशी खुर्द में एक किसान की बकरियों पर बिजली गिरने से आठ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. बकरी के मालिक वसंतराव इंगले खेत में बकरियां चराने गए थे। अचानक बिजली कड़कने के साथ बारिश होने लगी। अचानक बिजली की चपेट में बकरे आ गए। इस बार उन्हें भारी नुकसान हुआ है। बकरी मालिक वसंतराव इंगले ने प्रशासन से पंचनामा कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
मौसम विभाग ने जारी किया था यलो अलर्ट राज्य सहित विदर्भ के तमाम जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की थी। मौसम विभाग ने अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल में ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। इसको लेकर विभाग ने तीन दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है।
यवतमाल में भी बेमौसम बारिश
यवतमाल शहर सहित जिले में आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई। बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हुई। कल मौसम विभाग ने यवतमाल जिले में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की थी। इस हिसाब से आज और कल दो दिन बारिश होगी। इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
अमरावती में फसल को नुकसान
अमरावती जिले में भी तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई। तिवसा तहसील के कुरहा गांव के आसपास ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। तदनुसार, बारिश हो रही है।
गेहूं, संतरे की फसल को नुकसान
पिछले माह हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ था। अमरावती में तेज आंधी के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई। दोपहर में अंधेरा था। बेमौसम बारिश से गेहूं, संतरा जैसी फसलें फिर से प्रभावित होने की संभावना है। आंधी से छोटे-छोटे गुच्छे फट गए। अमरावती शहर में करीब एक घंटे तक बेमौसम बारिश हुई।
वाशिम में झमाझम बारिश
वाशिम जिले के करंजा तहसील में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। अचानक हुई बारिश के कारण एक रन का नुकसान हुआ। साथ ही कई दुकानदारों व व्यापारियों में भगदड़ मच गई। इस बारिश से गर्मी की बची मूंग, प्याज, उत्पादन प्याज, आम मोहर को नुकसान होने की आशंका है।

admin
News Admin