इतवारी लूटपाट मामला: पुलिस ने पुणे से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नागपुर: ईतवारी में हुई लूट मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुँच गयी है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुणे से ग्रिफ्तार कर नागपुर लाया है।हालांकि लूट की रकम उनके पास से अभी तक बरामद नहीं हुई है जिसके चलते ही उनके अन्य साथियों के भी इस मामले में शामिल होने की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है जिनकी भी तलाश की जा रही है।
नागपुर के लकड़गंज स्थित इतवारी परिसर में मंगलवार की रात हुई 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लूट में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने ढूंढ कर गिरफ्तार किया है । नागपुर पुलिस की एक टीम ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया है जिन्हें गुरुवार को नागपुर लाया गया। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपियों के पास से लूट की रकम अभी तक नहीं मिली है जिसके चलते इस मामले में उनके अन्य साथियों के भी शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। साथ ही यह रकम हवाला की होने की भी जानकारी है.
लकड़गंज का भुतड़ा चेंबर हवाला कारोबार के लिए चर्चित है. पुलिस के अनुसार विरमभाई पटेल नामक व्यवसायी का नेहरू पुतला के समीप ट्रांस्पोर्ट कार्यालय है. उनके यहां रकम का बड़ा लेन-देन होता है. पटेल के यहां काम करने वाले प्रदीप हेमरात सारस्वत और प्रल्हाद स्वामी ने अलग-अलग व्यापारियों से 1.15 करोड़ रुपये जमा किए थे जिन्हें 3 थैलियों में रखकर दोपहिया वाहन पर भुतड़ा चेंबर स्थित लॉकर में जमा करने जा रहे थे कि उसी दौरान भुतड़ा चेंबर के समीप बारदाना गली में इन 2 युवकों ने उन्हें रोका।
बंदूक निकालकर मारने की धमकी दी और 3 मोबाइल फोन छीन लिए. प्रदीप और प्रल्हाद डरकर दूर भाग गए और आरोपी रकम सहित दोपहिया वाहन लेकर भाग निकले. यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी जिसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया ।
admin
News Admin