Loksabha Election First Phase Voting: पूर्वी विदर्भ की पांच सीटों पर अबतक 47.91 फीसदी वोटिंग

नागपुर: पूर्वी विदर्भ की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। रामटेक, नागपुर, गडचिरोली, गोंदिया-भंडारा और चंद्रपुर लोकसभा सीट पर मतदान डाला जा रहा है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है। नवमतदाता के साथ बुजुर्ग बड़ी संख्या पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।
पढ़ें लाइव:
- पूर्वी विदर्भ की पांच सीटों पर अबतक 47.91 फीसदी वोटिंग।
- नागपुर में तीन बजे तक 38.43 प्रतिशत मतदान।
- 1:30 AM: नागपुर में दोपहर डेढ़ बजे तक 28.73 प्रतिशत हुआ मतदान।
- नागपुर में अभी तक 17.53 प्रतिशत मतदान।
- नागपुर में कई विटिंग मशीनों में गड़बड़ी, कुछ घंटों तक रुके रहे मतदान।
- 10.18 AM: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मतदान करने केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और माँ भी मौजूद रहीं।
- 10.18 AM: एनसीपी अजित पवार गुट नेता प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने 400 सीट जितने और फिर से एक बार मोदी सरकार बनने का दावा किया।
- 10.17 AM: एनसीपी शरद पवार नेता अनिल देशमुख ने पत्नी के साथ वोट डाला। देशमुख ने काटोल में अपना वोट डाला।
- 10.16 AM: मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने ब्रम्हपुरी शहर के डेलानवाड़ी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नागपुर, भंडारा, गोंदिया जिलों के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे मतदान करके लोकतंत्र की भावना में भाग लें।
- 10.16 AM: मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने ब्रम्हपुरी शहर के डेलानवाड़ी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नागपुर, भंडारा, गोंदिया जिलों के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे मतदान करके लोकतंत्र की भावना में भाग लें।
- 10.16 AM: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने भी डाला वोट, भद्रावती के मतदान केंद्र पर वडेट्टीवार ने डाला वोट। इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बेटियां भी रही मौजूद।
- 10.11 AM: चंद्रपुर में महायुति उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने डाला वोट, इस दौरान उनका परिवार भी रहा मौजूद।
- 10.05 AM: चंद्रपुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर ने भी डाला वोट, इस दौरान उनके समर्थक भी रहे मौजूद।
- 9.49 AM: केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, शुरूआती दो घंटो में भंडारा गोंदिया पर 7.22 प्रतिशत, नागपुर 6.41 प्रतिशत, चंद्रपुर 7.44 प्रतिशत, रामटेक 5.82 और गडचिरोली सीट पर 8.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- 9.40 AM: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डाला वोट, परिवार के सभी सदस्य भी रहे मौजूद।
- 9. 40 AM: इस दौरान गडकरी ने एक बार फिर 400 पर का नारा दिया है।
- 9.30 AM: विदर्भ की पांच सीटों पर पहले दो घंटे में छह प्रतिशत से ज्यादा मतदान।

admin
News Admin