नागपुर में हुआ 'महा-रेशीम अभियान' का उद्घाटन, संभागायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
नागपुर: नागपुर में कल 'महा-रेशिम अभियान' का उद्घाटन किया गया। संभागायुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी और रेशम संचालनालय निदेशक गोरक्ष गाडिलकर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्य में 20 नवंबर से 20 दिसंबर 2023 तक महा-रेशिम अभियान चलाया जा रहा है। रेशम उत्पादन के बारे में यह जन जागरूकता रथ हर गांव में घूमेगा।
आयोजकों ने इच्छुक किसानों से संबंधित जिला रेशम कार्यालय में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है।
admin
News Admin