वज्रमुठ सभा के विरोध में कल महाआरती का आयोजन, नागरिक सहित कृष्णा खोपडे भी रहेंगे मौजूद

नागपुर: वज्रमुठ सभा को लेकर विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अदालत ने कई शर्तो के साथ सभा करने की अनुमति दे दी है। लेकिन इसके बावजूद नागरिकों ने सभा का विरोध करना जारी रखा है। इसी क्रम में रविवार को सभा के विरोध में महाआरती का आयोजन किया गया है। भविष्य में इस मैदान का उपयोग किसी भी राजनीतिक सभा के लिए न हो इसलिए क्रीड़ा मैदान बचाव समिति के बैनर तले यह महाआरती होगी।
दर्शन कॉलनी के पास ही साई मंदिर हैं। इसी मंदिर में दोपहर 12 बजे आंदोलन कर नागरिक जमा होंगे और महाआरती करेंगे। इस महाआरती में स्थानीय नागरिको के साथ कृष्णा खोपड़े, संजय अवचट,हरीश डिकोंडवार सहित भाजपा के नेता भी मौजूद रहेंगे।

admin
News Admin