बर्डी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, चलती कार में लगी आग
नागपुर: सीताबर्डी थाना अंतर्गत आदिवसी गोवारी उड्डयन पुल पर मंगलवार रात को हादसा हो गया, जहां चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कार जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गई, गनीमत यह रही की आग लगते ही कार में सवार तुरंत निचे उतर गए, जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। हादसा रात 8.45 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, टैक्सी बजाज नगर से सवारी लेकर बोरगांव की तरफ जारही थी। जैसी ही कार सीताबर्डी फ्लाईओवर पर चढ़ी. जैसे ही कार इटर्निटी मॉल के पास पहुंची अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही पांच मिनट में आग पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। आग लगते ही कार में सवार यात्री और ड्राइवर तुरंत कार से बाहर निकले।
हादसे की जानकारी तुरंत जानकारी बर्डी पुलिस थाने और अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाडी तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। हालांकि, तब तक कार जलकर ख़ाक हो गई।
admin
News Admin