मौसम विभाग की एक बार फिर दी चेतावनी, नागपुर में 27-28 अप्रैल बारिश का ऑरेंज अलर्ट

नागपुर: उपराजधानी सहित पुरे विदर्भ में पिछले तीन दिनों से लागातर बारिश हो रही है। लगातार होरही बेमौसम बारिश के कारण हजारो हेक्टर फसल बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। गुरुवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने औरंज़े अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 27 और 28 अप्रैल में नागपुर सहित तमाम विदर्भ में जोरदार होगी।
विभाग ने नागपुर सहित वर्धा, गोंदिया, चंद्रपुर गडचिरोली, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है की आसमान में विंड डिस्कन्टीन्युटी, वेस्ट्रन डिस्ट्रबन के कारण एक बार फिर विदर्भ में बारिश के हालात बने हुए है।
जिले के तापमान में गिरावट
अप्रेल का पूरा महीना बारिश के भेट चढ़ गया है। गुरूवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण तपिस देने वाले अप्रेल महीने में हलकी ठंड का एहसास होने लगा है। नागपुर की बता करे तो अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री तक लुढ़क गया है जो सामान्य से 9 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी गिरकर 19 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने मई की शुरुवाती दिनों में भी बारिश का अनुमान जताया है।

admin
News Admin