MIDC Murder Case: पैंट में लगे लेबल ने खोले सारे राज, पुलिस ने आरोपी को लाखनी से किया गिरफ्तार
नागपुर: कहते है न अपराधी कितना भी छुपा ले लेकिन कोई न कोई ऐसा साबुत छोड़ ही देता है जो उसे सलांखो के पीछे पहुंचा देता हैं। ऐसा ही मामला नीलडोह परिसर में महिला की हत्या मामले में हुआ है। आरोपी की एक गलती और पैंट में लगे एक स्टिकर ने उसे पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया। एमआईडीसी पुलिस ने हत्यारे को भंडारा जिले के लाखनी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ मेश्राम (36, बोरगांव, लाखनी) के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान शिल्पा सुनील उमरे (कार्तिक नगर, राजू नगर, नागपुर) निवासी के रूप में हुई है।
एमआईडीसी पुलिस थाने के नीलडोह परिसर में बुधवार को एक खाली प्लाट में एक महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई देने के बाद इसकी जानकारी नागरिकों ने पुलिस को दी थी। एमआईडीसी पुलिस इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आगे की जांच करने लगी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने भी इस महिला के बारे में जानकारी नहीं होने की बात पुलिस को बताई।
जिसके बाद पुलिस को ना केबल इस महिला की पहचान करनी थी बल्कि इस हत्या की गुत्थी को भी सुलझाने के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम न था। जांच करने पर पुलिस को महिला के हाथ में सिद्दार्थ नाम गुदा दिखाई दिया। जांच के दौरान ही घटनास्थल पर पुलिस को झाड़ियों में एक बैग मिला जिसमें महिला की साड़ी एक जेंट्स पेंट और एक ज्वेलरी बॉक्स मिला। पहचान की कोई भी चीज इस थैले में भी नहीं थी उतने ही समय में पेंट पर लगे टेलर के स्टीकर पर पुलिस का ध्यान गया यह स्टीकर किसी फ्रेंड्स टेलर का था जिसका एड्रेस लाखनी भंडारा का दिया गया था।
साथ ही मृतक महिला की कलाई पर सिद्धार्थ नाम गुदा हुआ था। इन्हीं दो सुराग के आधार पर एमआईडीसी पुलिस की एक टीम लखनी भंडारा पहुंची और टेलर को जब पेंट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह पेंट सिद्धार्थ मेश्राम का है जोकि बोरगांव लाखनी में रहता था। पुलिस जब आरोपी के घर में पहुंची और पूछताछ की तब आरोपी सिद्धार्थ मिश्रा घर मैं ही पुलिस के हाथ लग गया।
2015 में पहले पति की हो चुकी है मौत
मिली जानकारी के अनुसार, 2015 में महिला के पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इसके बाद वह राजू नगर में अपने पिता के पास आकर रहने लगी। इस दौरान उसकी पहचान आरोपी सिद्धार्थ के साथ हुई। सिद्दार्थ हाथ मजदूरी करने का काम करता था। मुलाकात धीरे-धीरे आगे बढ़ी फिर दोनों साथ रहने लगे। बीते आठ साल से वह सिद्दार्थ के साथ उसके घर लाखनी में रह रही थी।
घर खर्च को लेकर हुआ था विवाद
एक महीने पहले शिल्पा और सिद्धार्थ के बीच घर खर्च को लेकर लेकर विवाद हो गया। इस दौरान सिद्धार्थ ने शिल्पा के साथ मारपीट की। इसके बाद से मृतक महिला अपने पिता के यहां आकर रहने लगी। हालांकि, इस दौरान शिल्पा लगातर सिद्धार्थ के साथ संपर्क में थी। बीते हफ्ते सिद्धार्थ उससे मिलने आया था। इस दौरान शिल्पा ने उससे खर्चे के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन सिद्धार्थ ने पैसे नहीं होने की बात कही। जिस कारण दोनों के बीच पैसो को लेकर झगड़ा हुआ था।
बुधवार को आरोपी फिर एक बार उससे मिलने के लिए आया। इस दौरान उसने बात करने की बात कह कर उसे नीलडोह परिसर में ले गया। इस दौरान फिर एक बार महिला ने उससे खर्चे के लिए 5000 रुपये मांगे लेकिन सिद्धार्थ ने देने से इनकार दिया। फिर एक बार दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने अपने साथ लाये हथियार से शिल्पा पर वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
admin
News Admin