Nagpur: मनपा के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मंजूरी, 204 करोड़ किये जारी
नागपुर: सितम्बर महीने में आई बाढ़ और उससे हुए नुकसान नुकसान को लेकर नागपुर महानगर पालिका द्वारा भेजे प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंगलवार को अपनी मजूरी दे दी है। इसी के साथ 204 करोड़ की निधि भी जारी कर दी है।
ज्ञात हो कि, बीते वर्ष 22 सितम्बर को नागपुर आयी बाढ़ की वजह से शहर में भारी नुकसान हुआ था. इस नुकसान में नागपुर महानगर पालिका के साथ अन्य एजेंसियों की संपत्तियों को भी नुकसान हुआ था. इस नुकसान की भरपाई के लिए नागपुर महानगर पालिका ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था.. शहर की नाग,पिली और पोहरा नदी के साथ रास्तों को हुए नुकसान को लेकर महानगर पालिका द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने 204 करोड़ रूपए के खर्च के लिए प्रशासकिय मान्यता प्रदान की है।
जो निधि मंजूर हुई है उसमे से नदी नालों की क्षतिग्रस्त हुई सुरक्षा दीवारो के नए सिरे से निर्माण के लिए और सड़कों की दुरुस्ती के लिए निधि मंजूर की गयी है. 8.41 किलोमीटर की सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 162.31 करोड़ और 61.38 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए 41.48 करोड़ रूपए की निधि को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गयी है.
नागपुर में में हुए नुकसान की भरपाई हासिल हो इसके लिए मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने अपने अधीन आने वाले अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के माध्यम से प्रस्ताव विभागीय आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार के पास भेजा गया था।
मनपा को इससे पहले भी नुकसान भरपाई के तौर पर 8 करोड़ रूपए की निधि राज्य सरकार से प्राप्त हो चुकी है. 22 सितम्बर को नागपुर आयी बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधि के मानकों के आधार पर राज्य सरकार ने 838.54 करोड़ रूपए की निधि के वितरण को मान्यता प्रदान की है.
admin
News Admin