मूसलाधार बारिश से जिले के प्रमुख तालाब हुआ हुए पानी से लबालब, तोतलाडोह के चार दरवाजे 0.3 मीटर खुले

नागपुर: नागपुर जिले (Nagpur District News) में सोमवार दोपहर से जो बारिश शुरू हुई है वह मंगलवार को भी जारी रही। लगातर हो रही बारिश के कारण जिले के सभी प्रमुख जलापूर्ति परियोजना (Water Supply Project) पानी से लबालब हो गए हैं। कई तो खतरे के निशान को भी पार कर गए है। पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तोतलाडोह (Totladoh) के चार दरवाजो को 0.3 मीटर खोल दिया है।

admin
News Admin