Nagpur Corona Update: 24 घंटे में 230 लोग हुए ठीक, 98 नए केस आए सामने

नागपुर: उपराजधानी में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जारहा हैं। वहीं संक्रमितो की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, शुक्रवार का दिन थोड़ी राहत देने वाला है। पिछले 24 घंटे में शहर के अंदर 230 मरीज कोरोना से ठीक हुए। ठीक हुए लोगों में से 153 ग्रामीण, 73 शहरी और पांच जिले के बाहर से हैं। इस बात की जानकारी जिला स्वस्थ्या विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। इस दौरान 98 नए केस भी दर्ज हुए।
जारी अधिसूचना के अनुसार, आज बुलेटिन के अनुसार आज आए मामलो में 47 ग्रामीण, 49 शहर और दो जिले के बाहर से हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को आए मामलों में 56 मामले हैं। वहीं आज आए मामलों के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या कम कर 803 पहुंच गई है। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है।
नागपुर सहित विभाग में आने वाले अन्य जिलों की बात करें तो भंडारा में 19, चंद्रपुर में 87, गोंदिया 31, वर्धा 18 और गडचिरोली 48 नए मरीज समने आएं हैं।

admin
News Admin