logo_banner
Breaking
  • ⁕ हाईकोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर अदालत ने कोकाटे को दिया जमानत, सजा रखी बरकरार ⁕
  • ⁕ डॉक्टर को Sextortion में फांसकर मांगी 2.60 करोड़ की फिरौती, पत्रकार सहित सात लोग गिरफ्तार; तीन महिला भी शामिल; 13 नामजद ⁕
  • ⁕ नगर पालिका चुनाव से पहले ठाकरे गुट को बड़ा झटका, अमरावती नगर सेवक रहे प्रशांत वानखड़े युवा स्वाभिमान संगठन में शामिल ⁕
  • ⁕ विदर्भ में पढ़ रही कड़ाके की ठंड; 8 डिग्री के साथ गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर में भी पारा लुढ़कर 8.5 डिग्री हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 11 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज ⁕
  • ⁕ विदर्भ में मनसे के लिए अच्छा माहौल, उबाठा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत ⁕
  • ⁕ Bhandara: ट्रक रोककर चालक को बेरहमी से पीटा, नकदी लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

Nagpur: अवैध बूचड़खानों और गौ तस्करो पर सीपी की सर्जिकल स्ट्राइक, एक साथ शहर भर में कार्रवाई


नागपुर: गौ हत्या और उसकी तस्करी पर महाराष्ट्र में पाबंदी है और इसके खिलाफ कानून होने के बावजूद शहर में  बड़े पैमाने पर गौ तस्करी का धंधा फल-फूल रहा  है। इसके अलावा कई कतलखाने शहर के विभिन्न इलाकों में है। नागपुर के तहसील पुलिस थाना कुछ दिन पहले गौ तस्करों ने एक पुलिसकर्मी को कार्यवाही के दौरान अगवा कर लिया है हालांकि बाद में इस कर्मचारी को नाकाबंदी कर ऑटोमेटिक चौक पर रेस्क्यू किया गया था इस मामले के सामने आने के बाद सीपी अमितेश कुमार ने गौ तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और पूरे पुलिस विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए है। 

यूनिट 5 द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से नाराज सीपी ने 3 अधिकारी सहित 21 कर्मचारियों को हेड क्वार्टर रवाना कर दिया। सीपी का हंटर चलते ही पुलिस विभाग काम पर जुट गया है। एरिया में कतलखाने चलने की जानकारी होने के बावजूद जो थानेदार काम नहीं कर रहे थे वे सभी पुलिस आयुक्त के रडार पर आ गए हैं । इसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस ने गौ तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरु कर दी है। इससे शहर के गौ-तस्करों और कसाइयों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस की एक साथ पूरे शहर में हो रही कार्रवाई के बाद कई लोग शहर छोड़कर भाग गए है। कई लोगों ने मवेशियों को शहर के बाहर पहूंचा दिया है। हालांकि यूनिट 5 की टीम ने भी 24 घंटे में अपने कार्य परी क्षेत्र अंतर्गत 2 कार्रवाई की है बावजूद इसके उन्हें पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के कोप का सामना करना पड़ा है।  

यशोधरानगर की निजामुद्दिन कालोनी निवासी वकील अमहद कुरैशी पर छापा मारकर 1 क्विंटल गौमांस पकड़ा गया। इसके अलावा 19 गौवंशों को भी छुड़ाया गया। उससे 3।39 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। उसके अलावा देर रात ओल्ड कामठी थानांतर्गत भाजीमंडी निवासी अनीस अहमद कुरैशी (46) पर भी छापेमारी की गई। उससे 17 गौवंश जब्त किए गए है। भाजीमंडी निवासी मोहम्मद इसरार अब्दुल जब्बार (46) से 46 गौवंश जब्त किए गए। सभी गौवंशों को भांडेवाड़ी की साईधाम गौशाला में भेजा गया है। 

सदर पुलिस ने बचाए 42 गौवंश

सदर पुलिस ने लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं की थी। सोमवार को सदर थाने के दस्ते ने गड्डीगोदाम परिसर में छापा मारा। राहिल कुरैशी, बबलू कुरैशी, चरण निमावत और विशअवार नारायण बोबड़े पर छापेमारी करके 42 गौवंश को कटने से बचाया गया, जिसमें 20 गाय, 10 बैल और 10 बछड़ों का समावेश है। पुलिस ने आरोपियों से 4।90 लाख रुपये का माल जब्त किया है। बरामद किए गए गौवंशों को गौशाला में भेजा गया। 

इनोवा गाड़ी में ठूसे गए थे 9 गौवंश

गौ-तस्करों पुलिस से बचने के लिए अब छोटे वाहनों का उपयोग कर रहे है। निजी वाहनों में गौ तस्करी करने से किसी को संदेह भी नहीं होता। लेकिन पांचपावली पुलिस ने गश्त के दौरान 1 इनोवा गाड़ी में गौवंश जाते देखे। पीछा करने पर 2 आरोपी गाड़ी भाग निकले। जांच करने पर 9 गौवंश बरामद हुए। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शिवनगर, वांजरा लेआउट निवासी नाजिम मियाखान कुरैशी (35) और प्रवेशनगर, पीली नदी निवासी अनस रजा शेख करीम शेख (26) का समावेश है। सभी गौवंशों को मोमिनपुरा के कसाई जफर कुरैशी के कतलखाने में ले जाया जा रहा था। पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है। 

तड़के 4 बजे के दौरान पुलिस को कढ़बी चौक पर एम।एच।06-ए।बी।2212 नंबर की इनोवा गाड़ी का पीछा किया। मोतीबाग परिसर में नाजिम और अनस वाहन छोड़कर भाग निकले। वाहन के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया। दोनों आरोपियों को वनदेवी चौक पर धरा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौवंश जफर कुरैशी के यहां जा रहे थे।

पुलिस विभाग में मची खलबली 

क्राइम यूनिट पांच के थानेदार किशोर पर्वते का तबादला सदर के क्राइम पीआई के रूप में किया गया है जबकि यशोधरा नगर के थानेदार विश्वनाथ चव्हाण को भी सीताबर्डी थाने के दुय्यम निरीक्षक के रूप में बदली किया गया है। सीपी अमितेश कुमार की इस सख्त कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस दल में खलबली का माहौल है।