Nagpur: इन्स्टिट्यूट ऑफ सायन्स की वेबसाइट हुई हैक, हैकर ने होम पेज पर छोड़ा ये मैसेज

नागपुर: शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों मेसे एक इन्स्टिट्यूट ऑफ सायन्स की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया। इस दौरान हैकरों में वेबसाइट के में पेज पर एक सन्देश भी छोड़ जिसमें उन्होंने 'you under the team B52' लिखा था। जैसे ही वेबसाइट के हैक करने की जानकारी कॉलेज प्रशासन को मिली तुरंत उन्होंने इसे बंद कर ठीक करने का काम शुरू कर दिया।

admin
News Admin