Nagpur: दोपहर में हुई बारिश, बिजली गिरने से दो की मौत

नागपुर: जिले के काटोल तहसील के कोधाली इलाके में रविवार दोपहर 1.30 बजे के बीच बिजली चमकने के साथ आंधी आई। जहां पेड़ पर गिरी बिजली के चपेट में आने से दी लोगों की मौत हो गई।
काटोल तहसील के कोंढाली थाना अंतर्गत अलागोंडी गांव में गोविंदराव पंचभाई के घर पर रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मोर्शी तालुका के उदाखेड़ से भगतराव भोंडवे (50) और मध्य प्रदेश के प्रभातपट्टन से जयदेव मनोटे (55) इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अल्गोंडी आए थे।
इसी बीच दोपहर में तेज तूफानी बारिश शुरू हो गयी. कुछ लोग बारिश से बचने के लिए खेतों में ताड़ के पेड़ों के नीचे खड़े थे। उसी पेड़ पर बिजली गिरी। भगवतराव भोंडवे और जयदेव मनोटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया. इस बीच शहर में भी दोपहर से बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

admin
News Admin