Nagpur: गरोबा मैदान में बनेगा नया पुलिस थाना, राज्य गृह विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

नागपुर: उपराजधानी नागपुर (Nagpur City) की बढ़ती जनसख्या और कानून व्यस्था को सुचारु बनाने के लिए राज्य गृह विभाग (State Home Ministry) ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत शहर के गरोबा मैदान (Garoba Maidan) में नया पुलिस थाना (New Police Station) बनाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए थाना निर्माण के लिए 65 लाख रूपये के खर्चे को मान्यता भी दे दी है।
नागपुर (Nagpur) न केवल महाराष्ट्र (Maharashtra) बल्कि देश में सबसे तेजी से विकसित शहरों में से एक है। एक तरफ जहाँ शहर का दायरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तारीफ जनसँख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों की संख्या बढ़ने के कारण कानून व्यवस्था की समस्या बढ़ने लगी थी। इसी को देखते पिछले कई दिनों से उपराजधानी में नए थानों की मांग की जा रही थी। जिसका प्रस्ताव नागपुर पुलिस आयुक्त (Nagpur Police Commissioner) द्वारा गृह विभाग को भेजा था।
प्रस्ताव को देखते राज्य गृह विभाग ने शहर के गरोबा मैदान थाने के निर्माण की मंजूरी दे दी है। नया थाना लकड़गंज और नंदनवन थाने के आधीन आने वाले क्षेत्रों का विभाजन कर नया थाना बनाया जाएगा। नए थाने के निर्माण के लिए विभाग द्वारा 65,16,800 रूपये की मान्यता भी दी गई है। गृह विभाग के उपसचिव राजेंद्र भलवाने ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसी के साथ विभाग ने पुलिस महासंचालक को नए थाने का क्षेत्र निश्चित कर विभाग को सौंपने का आदेश दिया है।

admin
News Admin