Nagpur: विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा की रद्द, जल्द नई तारीखों का होगा ऐलान

नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय समर 2023 की परीक्षा 15 मई से शुरू होने वाली थी।इस बीच विश्व विदालय ने परीपत्रक जारी कर पहले चरण के तहत अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित करने का फ़ैसला लिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रफुल साबले ने परिपत्र में कहा की १५ मई से शुरू होने वाली ग्रेजुएट अंतिम वर्ष जबकि २२ मई से शुरू होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
डॉ साबले ने कहा की कई संघटनों ने कुलगुरु से परीक्षा की तारीख़ो को आगे बड़ाये जाने की माँग की थी। जिसके बाद कुलगुरु ने मोजूदा परीक्षा कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दिया है। अगले कुछ दिन में नई तारीख़ो का ऐलान किए जाने की जानकारी डॉ साबले ने दी है।
बता दें कि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन परीक्षा में कुल 1 लाख 26 हजार, मास्टर डिग्री के लिए 19 हजार और डिग्री की परीक्षा में 1 लाख 5 हजार छात्र शामिल होने वाले हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों की 371 परीक्षाएं आयोजित की जाने वाली हैं।

admin
News Admin