Nagpur: रामटेक में ‘बेटा-बेटी बचाओ, नशा हटाओ’ अभियान का आयोजन
नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले मनसर के रामधाम में ‘बेटा-बेटी बचाओ, नशा हटाओ’ के आयोजन को लेकर पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे ने की।
बेटा-बेटी बचाओ, नशा हटाओ समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर उमरे एवं राष्ट्रीय सचिव ज्योती उमरे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे को इस समिति के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विविध वक्ताओं के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
ज्ञात हो कि इस अभियान के तहत सर्वप्रथम पारशिवनी तहसील सहित रामटेक एवं मौदा तहसील अंतर्गत बेटा बेटी बचाओ, नशा हटाओ को लेकर जनजागृति अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
admin
News Admin