प्रेमी ने शादी से इनकार किया,शिक्षक प्रेमिका फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया

नागपुर: एक स्कूल में शिक्षिका 28 वर्षीय युवती ने अपने घर पर फि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.आत्महत्या की वजह प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किये जाने के बाद उसके मन में आयी हताशा थी.युवती एक स्कूल में शिक्षक थी यही एक साथ शिक्षक से उसके प्रेम संबंध स्थापित हो गए.दोनों से शादी करना का फैसला लिया। युवती के घर वाले शादी के लिए तैयार भी थे.लेकिन लड़के के घरवालों ने शादी के लिए मना कर दिया। आत्महत्या करने वाली लड़की शहर के शांतिनगर इलाके में रहती है.उसने जो सुसाइड नोट अपनी लाश के पास लिख छोड़ा था उसमे उसने लिखा की की उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया है इसलिए उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया है.पुलिस ने बताया की आत्महत्या करने वाली युवती उच्च शिक्षित थी.एक स्कूल में वो शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी इसी स्कूल के अन्य शिक्षक के साथ उसके प्रेम संबंध स्थापित हो गए.उनके प्रेम की चर्चा सारे स्कूल में भी थी.दोनों करने का निर्णय लिया। दोनों से अपने-अपने घर में शादी का प्रस्ताव भी रखा.पहले तो युवती के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए जिससे वो निराश रहने लगी जिसके बाद युवती के घर वाले बेटी की ख़ुशी के लिए शादी के लिए तैयार हो गए.उसने अपने प्रेमी से इस बात की जानकारी दी और अपने घर वालों से शादी के लिए बात करने की बात कही लेकिन प्रेमी ने बताया की उसके घर वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं है.प्रेमी इनकार किए जाने के बाद युवती तनाव में रहने लगी अंतः उसने आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया।

admin
News Admin