गवाह ने बयान बदलने से किया इनकार, तो आरोपी के भाई ने गोली मारकर की हत्या

नरखेड़: जिले के नरखेड़ तहसील से बड़ी घटना सामने आई है। गवाही बदलने से इनकार करने पर पोक्स्को एक्ट में बंद आरोपी के भाई ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बाबूराव मस्के (52) के रूप में की गई है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भारत कलंबे को पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेना में तैनात है। मस्की और कलंबे परिवार के बीच पुरानी दुश्मनी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, 3 वर्ष पहले एक नाबालिग आदिवासी किशोरी पर अत्याचार करने के मामले में आरोपी भारत कलंबे के बड़े भाई प्रेमराज कलंबे को पोस्को और दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं बाबूराव मस्के इस मामले में गवाह था। बाबूराव पर अपना बयान बदले इसके लिए कलंबे परिवार की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। परंतु बाबूराव अपना बयान बदले से साफ मना किया कर दिया था जिसके चलते कलंबे परिवार उससे चिड़ा हुआ था। आरोपी ने सबके सामने बाबू राम को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
सोमवार शाम बाबूराव दूध बांटकर घर लौट रहा था। उसी दौरान बस स्टैंड परिसर में 3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कई राउंड फायर किये। इस हमले में बाबूराव की मौके पर ही मौत हो गई। बीच बाजार हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। डीवाईएसपी नरखेड़ नागेश जाधव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनाम कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस स्टेशन के बाहर नागरिकों का प्रदर्शन
सरे आम हुई इस हत्या के कारण नागरिकों में बड़ा रोष है। इस हत्या के बाद नागरिको ने नरखेड़ तहसील थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसी के साथ दोषी पुलिस कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है।

admin
News Admin