समर्थकों पर कार्रवाई से भड़के विजय वडेट्टीवार, बिना नाम लिए पटोले को दी चेतवानी

नागपुर: चंद्रपुर बाजार समिति चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करने के कारण प्रदेश अक्ष्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने जिला अध्यक्ष रहे प्रकाश देवताले को उनके पद से हटा दिया। समर्थकों पर हुई कार्रवाई से विजय वड्डेटीवार (Vijay Wadettivar) ने बिना नाम लिए पटोले को चेतावनी दे डाली। मंगलवार को नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करे हुए कहा, "एपीएमसी चुनाव सिंबल के ऊपर नहीं होती इसलिए सोचा समझकर कार्रवाई करनी चाहिए।" वहीं राज्य के अन्य हिस्सों ऐसे ही हुए गठबंधन पर कार्रवाई नहीं करने पर सवाल भी उठाया।
वडेट्टीवार ने कहा, "कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव राजनीतिक दल के सिंबल पर नहीं होते हैं. वे एक दूसरे के साथ मिलकर लड़े जाते हैं। कार्रवाई करनी है तो सभी के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। उन्हें सहकारिता क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सोच समझकर करनी चाहिए।" वडेट्टीवार यही नहीं रुके। उन्होंने कार्रवाई पर कई सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा, "प्रदेश में कई जगहों पर अभद्र गठबंधन हुए हैं। क्या इनमे शामिल नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।"
देवताले और भोंगळे डांस वीडियो हुआ था वायरल
ज्ञात हो कि, चंद्रपुर बाजार समिति चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थित पैनल को जीत हुई थी। वहीं राज्य में पार्टी के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर के समर्थित पैनल को हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश देवताले और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवराव भोंगळे जमकर नाचे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद इसको लेकर देवताले का जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद पटोले ने पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए देवताले को चंद्रपुर जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया था।

admin
News Admin