नागपुर सहित विदर्भ में बदला मौसम, तेज आंधी और बिजली के साथ बरसे बादल
नागपुर: उपराजधानी सहित विदर्भ का मौसम शाम होते-होते बदल गया। नागपुर सहित विदर्भ के कई जिलों में तेज आंधी और बिजली के साथ बारिश हुई। इसी के साथ कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी। शाम में हुई तेज बारिश के कारण एक तरफ जहां तापमान में गिरावट हुई, वहीं दूसरी तरफ गर्मी से जूझ रही जनता को राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्धा और नागपुर जिले 40 से 50 किलोमीटर की रफ़्तार से तेज हवाएं चली। वहीं इस दौरान कई इलाको में ओला गिरने की भी संभावना जताई है। इसी के साथ अकोला, अमरावती, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, वाशिम और यवतमाल जिलों में छिटपुट स्थानों पर बारिश के साथ बिजली कड़की है।
गर्मी से नागरिकों को मिली राहत
सुबह से ही तेज धुप के कारण नागरिक हलकान हुए हैं। चिलचिलाती धुप के कारण नागरिको का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि, शाम होते होते आसमान को बादलों ने घेर लिया। वहीं शाम सात साढ़े पांच बजते ही तेज बिजली और आंधी के साथ बारिश होने लगी। और साढ़े साथ बजे तक यह चलता रहा। वहीं इस बदले मौसम से नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। तेज धुप से परेशान नागरिको ने बारिश होने से राहत महसूस की।
फसलों को नुकसान
अचानक आई बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बेमौसम बारिश हो रही है। इस कारन किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं एक बार फिर आई बारिश और तेज हवाओं ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है।
admin
News Admin