"क्या हो रहा, क्यों हो रहा, जब स्पष्ट हो जायेगा तब बोलूँगा", शरद पवार के इस्तीफे पर फडणवीस की प्रतिक्रिया

नागपुर: शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पवार के इस निर्णय को कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं और उन्हें अपना निर्णय वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (DCM Devendra Fadnavis) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नागपुर एयरपोर्ट पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा, "क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है इसके बाद क्या होने वाला है। जब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी तब इस बार बोलूंगा। अभी बयान देना सही नहीं होगा।"
फडणवीस ने कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस में जो चल रहा है उसपर हमारी पूरी नजर है, लेकिन अभी कुछ कहना सही नहीं होगा। पहले सब चीजे स्पस्ट हो जाए इसके बाद उस पर बोला जाएगा।”

admin
News Admin