10th Board Exam Results: नागपुर के 94.33 प्रतिशत बच्चे हुए पास, श्रिया मोहन सांबले 98.4 अंक के साथ रही अव्वल

नागपुर: राज्य बोर्ड के कक्षा 10 वी ने नतीजों में नागपुर शहर श्रिया मोहन सांबले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. श्रिया को 98.4 फीसदी अंक मिले है. रिया प्रताप नगर स्थित सोमलवार निकालस स्कूल की छात्रा है. श्रिया को संस्कृत में विषय में 100 में से 100 अंक मिले है. जबकि इंग्लिश में 92, मराठी में 97, गणित- विज्ञान में 99-99 और सोशल साइंस में 98 नम्बर मिले है. पढ़ाई में श्रिया को परिवार के साथ शिक्षकों का पूरा समर्थन मिला है. इसके चलते ही उन्होंने यह सफलता हासिल की है।
सोमलवार निकालस स्कूल की ही आर्या मनीष चौधरी ने भी बोर्ड परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. आर्या ने बेस्ट ऑफ़ फाइव विषयो के आधार पर 500 में से 491 अंक हासिल किये है। विज्ञान, गणित, और संस्कृत विषयो में आर्या ने 100 में 100 मार्क्स हासिल किये है। वही अंग्रेजी में 95, सोशल साइंस में 96 नंबर मिले है. आर्या की ख़ास बात यह की पढ़ाई ही उनका जूनून है. पढ़ने लिखने के शौक चलते ही आर्या ने बिना कोई टूशन की मदद लिए दसवीं में यह सफलता मिली है.
निमिषा हेमंत शेलके ने भी कक्षा 10 वी के परिणामो में शानदार प्रदर्शन किया है। निमिषा को 97.4 अंक मिले है. निमिषा ने लगभग सभी विषयो में अच्छे अंक हासिल किये है।
गांधी बाग स्थित आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा मनस्वी श्रीकांत वाकोडकर ने इन परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन किया है. मनस्वी को बोर्ड परीक्षा में 97.2 फीसदी है. मनस्वी आगे आईएएस अफसर बनना चाहती है.
राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को कक्षा 10वी के बोर्ड परीक्षा के नतीजे किये। इन नतीजों में नागपुर विभाग 94.73 फीसदी के साथ सभी 9 विभागों में राज्य में आखिर स्थान पर रहा है. बहरहाल कक्षा 10वीं के नतीजों के बाद 14 जून या इससे पहले स्कूलों में फिजिकल मार्कशीट दी जाएगी। जिसके बाद 11वीं की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।

admin
News Admin