logo_banner
Breaking
  • ⁕ देश के मोस्ट वांटेड, एक करोड़ रुपये के इनामी खूंखार माओवादी कमांडर माडवी हिडमा का हुआ एनकाउंटर ⁕
  • ⁕ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना की ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी ⁕
  • ⁕ Bhandara: राकांपा विधायक राजू कारेमोरे की पत्नी और पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े तुमसर में बागी उम्मीदवार की रैली में हुए शामिल ⁕
  • ⁕ Ramtek: बगावत के कारण भाजपा और शिंदेसेना के अधिकृत उम्मीदवारों की सीट फंसी ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला नगर पालिका के वार्डों में नए आरक्षण परिवर्तन की घोषणा, मनपा आयुक्त ने दी परिवर्तन की जानकारी ⁕
  • ⁕ मनपा की ई-मोबिलिटी सेवा को मिली बड़ी मजबूती, नागपुर की ‘आपली बस’ फ्लीट में शामिल हुईं नई 29 पीएम ई-बसें ⁕
  • ⁕ विदर्भ में निकाय चुनाव में जबरदस्त उत्साह, हर जिले में रिकॉर्ड संख्या में मैदान में उम्मीदवार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपुर में बगावत के बाद फिर भाजपा में ब्रिजभूषण पाझारे, निलंबन रद्द कर पुनः पार्टी में किया गया शामिल ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Nagpur

Nagpur: बहन ने मोबाइल देने से किया इंकार, 11 वर्षीय बालक ने कर ली आत्महत्या


नागपुर: एमआईडीसी थानांतर्गत डिगडोह परिसर में एक 11 वर्षीय बालक के आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उसने अपनी बड़ी बहन से मोबाइल फोन मांगा था तथा इंकार करने पर वह रूम के भीतर चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इतनी कम उम्र के बच्चे द्वारा फांसी लगाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी इस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे है. मृतक पुलिसनगर निवासी हंसराज कृष्णकांत राय बताया जा रहा है. वह 5वीं कक्षा का छात्र था. 

हंसराज के पिता कृष्णकांत मध्यप्रदेश में नौकरी करते है. मां शीला, हंसराज और 2 बेटियों के साथ अपने पिता छोटेलाल राय के साथ रहती है. हंसराज घर में सबसे छोटा था और सबका लाड़ला भी था. रविवार की शाम नाना छोटेलाल किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाहर गए हुए थे. मां शीला छोटी बेटी को लेकर काम से बाहर गई थी. 

हंसराज परिसर में ही खेल रहा था, जबकि बड़ी बहन घर में पढ़ाई कर रही थी. शाम 5 बजे के दौरान हंसराज खेलकर घर लौटा. उसने गेम खेलने के लिए बड़ी बहन से फोन मांगा. उसने फोन देने से साफ इंकार कर दिया. वह गुस्सा होकर भीतर के कमरे में चला गया. बहन को लगा कि कुछ देर बाद उसका गुस्सा शांत हो जाएगा और वह बाहर आ जाएगा. लेकिन हंसराज ने गुस्से में आकर कमरे के सीलिंग फैन से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद बहन कमरे में गई तो हंसराज फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया. उसने चीख-पुकार करके पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वहां पर नागरिक जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. 

एमआईडीसी पुलिस ने मौके पर पहूंचकर घटना का पंचनामा किया और  शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हंसराज के नाना छोटेलाल की सूचना पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में शोक की लहर है.