इतवारी स्टेशन के पास लो हाइट सबवे निर्माण कार्य के चलते 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द

नागपुर: रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन के अंतर्गत इतवारी स्टेशन के पास लो हाइट सबवे (एलएचएस) निर्माण के कारण लगभग 22 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इसके चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- एलएचएस पुशिंग कार्य के दौरान, 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, 08713/08716 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द कर दी गई है।
- नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 11201/11202 8 से 11 मई तक
- इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 08756/08751 9-11 मई तक
- इतवारी-रामटेक-इतवारी 08754/08755 मेमू स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन क्रमांक 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल
- ट्रेन क्रमांक 08281/08282 इतवारी-तिरोड़ी-इतवारी पैसेंजर स्पेशल
- और ट्रेन क्रमांक 08284/08283 तिरोड़ी- तुमसर रोड-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 8-10 मई तक रद्द रहेगी।

admin
News Admin