कोंढाली में रात के समय 8 से 10 दुकानों में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकार खाक, कोई हताहत नहीं
नागपुर: कोंढाली नगर पंचायत में आज रात करीब डेढ़ बेज बीच 8 से 10 दुकानों की में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग लगने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है.
आगे लगने की जानकारी होने स्थानीय नागरिक आग बुझाने का प्रयास करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासक धनंजय बोरिकर, उनके कर्मचारी, पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों, काटोल नगर परिषद और सोलर इंडस्ट्रीज के फायर मार्शल बंबा की मदद से आग पर काबू पाया।
आग बुझने तक एक चाल आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया. सुबह साढ़े चार बजे तक आग बुझाने का काम शुरू रहा.
admin
News Admin