Parshivni: कन्हान नगर परिषद क्षेत्र में तोड़े गए 82 अतिक्रमण, दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाया पक्षपाती कार्रवाई करने का आरोप

नागपुर: पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कन्हान नगर परिषद क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय महामार्ग विकास प्राधिकरण, कन्हान नगर परिषद सहित पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 82 अतिक्रमण तोड़ दिए हैं. स्थानीय नागरिक और दुकानदार इस कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण बता रहे हैं.
नगर परिषद कन्हान में हिंदुस्तान लिव्हर लिमिटेड की जमीन ग्रोमोर वेंचर्स के द्वारा खरीदी गई थी. इसी ग्रोमोर वेंचर्स के सामने 82 दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था. इस अतिक्रमण को हटाने में लिए न्यायालय के आदेश के बाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 के किनारे स्थित केवल 82 दुकानदारों को हटाया गया.
परंतु कन्हान पुलिस स्टेशन सहित नगर परिषद परिसर सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई नहीं करने से दुकानदारों ने नगर परिषद सीओ के सामने प्रदर्शन किया. अतिक्रमण निर्मुलन की इस कार्यवाही में कोई भी नेता सामने नहीं आया.

admin
News Admin