Nagpur: दाभा परिसर से एक घोरपड को किया गया रेस्क्यू
नागपुर: नागपुर जिले के दाभा परिसर में स्थित एक कारखाने के वाटर टैंक में एक दो फुट की घोरपड मिली जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। कारखाने मे वाटर टैंक में यह घोरपड गिरी हुई दिखाई दी थी। इस घोरपड की लम्बाई करीब 2 से ढाई फुट बताई गयी है।
घोरपड दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्ड अनिमल एंड नेचर रेस्क्यू बहुद्देशीय संस्था कन्हान को दी। इसके बाद संस्था के सदस्य राम जामकर और उत्तम शरणागते मौके पर पहुंचे और 5 फिट गहरे वाटर टैंक में से घोरपड़ को सुरक्षित बाहर निकाला।
टैंक से बाहर निकालने के बाद घोरपड को गोरेवाड़ा जंगल में छोड़ दिया गया।
admin
News Admin