Nagpur: रामटेक में विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिन के उपलक्ष्य में निकली भव्य रैली
नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिन के उपलक्ष्य में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रैली के द्वारा नगर भ्रमण कर सामाजिक प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन शांति मंगल कार्यालय में किया गया।
विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिन के अवसर पर आयोजित रैली में प्रमुख रूप से रामटेक विधायक एड आषिश जायसवाल की अध्यक्षता में सामाजिक प्रबोधन कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा आदिवासी उत्थान के लिए विचार रखे गए। जबकि विधायक एड आषिश जायसवाल ने आदिवासियों के भौतिक विकास के साथ सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास की बात कही है।
आदिवासी मूलनिवासी दिन पर रामटेक, देवलापार, पारशिवनी सहित ग्रामीण अंचल में विविध आयोजन किए गए।
admin
News Admin