तील चतुर्थी पर सावनेर के आदासा मंदीर में दर्शन हेतु लगी भक्तों की भारी भीड, सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतारें

नागपुर: सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आदासा स्थित शमीविघ्नेश गणेश मंदिर में प्रातः 4 बजे उच्च न्यायालय मुंबई खंडपीठ नागपुर के न्यायाधीश नितीन सांभरे के हाथों श्री गणेश का अभिषेक कर भव्य मेले का शुभारंभ किया गया.
यह है मान्यता
आदासा स्थीत गणेश मंदीर प्राचीन स्वंयंभु मंदिरों में से एक है. तथा पुराणों में मिलने वाले उल्लेख से असुर राजा बली ने ईंद्रपद प्राप्त करने की लालसा में घोर तपस्या कर 100 यज्ञों का संकल्प लिया था, उसी कडी में आदासा स्थित 100 यज्ञ पुर्ण होते ही राजा बली को ईंन्द्रपद प्राप्त होना तय था. यह यज्ञ पुरा न हो इसके लिए भगवान विष्णु ने वामन रुप धारण कर शमी वृक्ष के निचे स्थीत गणेश की घोर आराधना कर शक्ती प्राप्त की तथा भगवान श्री शमीविघ्नेश के आशीर्वाद से बली राजा के यज्ञ में पहुंच कर यज्ञ खंडित किया था. भगवान राजा बली से तीन पग जमीन दान मे मांगी. राजा बली सहजता से इस दान देने हेतु तयार हो गये. तब वामन रुपी भगवान विष्णु ने विराट रुप धारण कर पहले पग में धरती दुसरे में आकाश व तीसरा पग राजा बली के सर पर रख उसे पाताल लोक पहुंचाया जिसका वर्णन पुराणों भी मीलता है. इस दिन तील चतुर्थी होने से यहां भव्य मेला लगना प्रारंभ हुआ. तभी से संपुर्ण विदर्भ एवं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ साथ देश विदेश से श्रध्दालु दर्शन करने यहाँ आते हैं.
तगड़ी पुलिस तैनाती
इस भव्य मेले में विषेश रुप से मंदिर व्यवस्थापन संस्था, सावनेर पुलिस तथा आध्यात्मिक संस्थाएंअपनी अपनी सेवाएं प्रदान कर खुद को धन्य समझते हैं. इस भव्य मेले क्षेत्र में अनहोनी घटनाओं को टालने हेतु सावनेर पुलिस के मार्गदर्शन के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पोलीस तथा निजी सुरक्षा इंतजाम कर मेले को सफल बनाने के प्रयास शुरू हैं.
देखें वीडियो:

admin
News Admin