Kanhan: केमिकल के पानी में गिरा श्रमिक, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजन कर रहे प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

नागपुर: नागपुर जिले के कन्हान थाना अंतर्गत मौजा टेकाडी कोयला खदान सीमा क्षेत्र में स्थित प्रिसिशन ड्रावल तार कंपनी में कार्यरत एक श्रमिक केमिकल के पानी में गिर गया. उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बजाज नगर पुलिस स्टेशन में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामले दर्ज कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्री -रिक्सन ड्रावल तार कंपनी में कन्हान पिपरी निवासी मानव केवलराम भालेकर काम करता था. 11 जनवरी को शाम 3 बजे के लगभग मानव केवलराम भालेकर केमिकल मिश्रित टैंक में गिर गया, जहां से उसे नागपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को श्रमिक की मौत हो गई.
प्रकरण को लेकर बजाज नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ स्थाई नौकरी देने की मांग के साथ कंपनी प्रबंधन में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

admin
News Admin