Nagpur: चार पहिया वाहन पलटने से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

नागपुर: सावनेर तहसील के केलवद पुलिस स्टेशन अंतर्गत सावनेर-पांढुर्णा राजमार्ग पर खुर्सापार परिसर में चार पहिया वाहन पलटने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
शनिवार शाम छह बजे मृतक प्रणय मनोहर बागड़े सतवा माता मंदिर के लिए नेशनल हाईवे 47 से सावनेर आ रहा था. तभी खुर्सापार गांव के पास उसकी कार पलट गई। इसमें प्रणय गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल अवस्था में प्रणय को सावनेर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे प्रणय की मौत हो गई।

admin
News Admin