गाड़ियों पर तिरंगा ध्वज लगाकर घूमने वाले हुड़दंगियों की तीन हजार से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई, सदर ट्रैफिक ने की 54 बुलेट जब्त
नागपुर: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हुड़दंग मचाकर बाइक भगाने, साइलेंसर निकाल कर गाड़ी की आवाज से लोगों को परेशान करने वाले बुलेट राइडर्स की 48 बुलेट सदर ट्रैफिक विभाग ने जब्त कर ली. शहर ट्रैफिक विभाग ने कुल 3,216 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई जिसमें 54 बुलेट बाइक शामिल हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ियों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर शहर भर में हुड़दंग मचाने वालों की कुल 3,216 पर कार्रवाई की गई. जिसमें से सिर्फ सदर ट्रैफिक पुलिस ने कुल 54 बुलेट बाइक जब्त की हैं. इन सभी बाइकों के बदले हुए साइलेंसरों को निकलवा दिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस पर शहर के फुटाला इलाके में कार्रवाई के दौरान 54 बुलेट वाहन जब्त की गई हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने पूरे नागपुर शहर में कुल 3 हजार 216 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है.
बुलेट वाहनों सहित कारों के साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहनों पर इस दौरान विशेष रूप से कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक विभाग की डीसीपी चेतना तिडके ने बताया कि जब्त की गई इन बुलेट गाड़ियों के मॉडिफाइड साइलेंसर को निकालने के बाद ही गाड़ियों को जुर्माना वसूल कर छोड़ा जाएगा.
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि शहर पुलिस शहर की सुरक्षा और किसी भी प्रकार के कानूनी उल्लंघन करने वालों से उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तिरंगे के साथ भी किसी प्रकार का अपमान नहीं होने दिया जाएगा. गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर घूमाना भी कानून का उल्लंघन ही है इसलिए यह कार्रवाई की गई है.
admin
News Admin